/anm-hindi/media/media_files/sNUfngCxXRwns9vWrQ9k.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या चार के जामुड़िया थाना मोड़ स्थित नेता जी कुष्ठ क्लोनी में एक जन संजोग सम्पर्क अभियान में भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी पहुंचे। इस दौरान इन्होने यहां उपस्थित सैकड़ों महिलाए को केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया। इस मौके पर निरंजन सिंह, अनिरुद्ध पासवान, मनोज सिंह, तालाबाबु माडी, अजय रुईदास, मुकेश शर्मा, दिनेश दे, रोहित रुईदास, बिजयकान्त उपाध्याय, भिगु ठाकुर और संजय यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यहां पर हरि बोल मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर के बन जाने के बाद वह पहली बार यहां पर आए हैं और उनको इस मंदिर में आकर और अपने लोगों से मिलकर काफी अच्छा लगा।
इसके साथ ही उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में विकास कार्य किया जा रहा हैं पश्चिम बंगाल और आसनसोल की जनता उसे देख रही है और उनका पूरा भरोसा है कि बंगाल के साथ-साथ आसनसोल में भी भाजपा को ही जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में पूरे बंगाल में हर एक क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है लोग उससे परेशान हो चुके हैं और आने वाले चुनाव में वही सबसे बड़ा मुद्दा होगा।