Salanpur: भाजपा ने बीडीओ कार्यालय का किया घेराव, पैसे देकर कुर्सी लेने का संदेह

भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए बीडीओ पर विवादस्पद टिप्पणी करते हुए प्रखंड बीडीओ को तृणमूल कांग्रेस का साथी बताया एंव बीडीओ पर पैसे दे कर नोकरी लेने का संदेह जताया, साथ ही उन्होंने ने बीडीओ के योग्यता पर संदेह जताया।

author-image
Sneha Singh
New Update
BJP gheraoed

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य में हाल में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat elections) में हुई भारी हिंसा के खिलाफ विपक्षी पार्टी भाजपा ने शुक्रवार यानि 21 जुलाई को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद दिवस रैली (annual Martyr's Day Rally) के दिन पूरे राज्यभर में सभी बीडीओ कार्यालयों का घेराव किया और बीडीओ को ज्ञापन समेत मिठाई के साथ एक काले गुलाब (black rose) देने का अभियान चलाया। वही इस दौरान बीडीओ कार्यालय को पुलिस छवनी में तब्दील कर दिया गया था। बीडीओ कार्यालय परिषर से मुख्य द्वार तक पुलिस ने बेरिकेटिंग कर भाजपा के प्रदर्शनकारियों को रोका। प्रदर्शनकारियों में से चार लोग बीडीओ अदिति बॉस (BDO Aditi Boss) से मिले एंव ज्ञपन सौंपा। हालांकि इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में मिठाई एंव काला गुलाब फूल नही देखा गया। 

भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए बीडीओ पर विवादस्पद टिप्पणी करते हुए प्रखंड बीडीओ को तृणमूल कांग्रेस का साथी बताया एंव बीडीओ पर पैसे दे कर नोकरी लेने का संदेह जताया, साथ ही उन्होंने ने बीडीओ के योग्यता पर संदेह जताया। उन्होंने ने कहा कि अगर सीबीआई से जाँच हो तो सब सच्च बाहर आएगा। उन्होंने ने पंचायत चुनाव में बीडीओ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस को बीडीओ सहयोग कर रही थी ऐसा मुझे सुने को मिली है। वही बीडीओ अदिति बोस ने सभी आरोपों को निराधार बताया।