/anm-hindi/media/media_files/8IMQzv00BRov3VxPoPWJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भोजपुरी फिल्म हीरो और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) आज ट्रेन से आसनसोल पहुंचे। आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव बीजेपी के राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसनसोल के एक दिवसीय दौरे पर हैं। भाजपा आसनसोल सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से जारी सांसद निरहुआ की एक दिनी कार्यक्रम सूची में घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा, डोर-टु-डोर कैंपेन, उद्योपति व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ लंच के अलावा भाजपा प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पाल के विधानसभा क्षेत्र में रोड शो शामिल है।
#WATCH | Asansol, Paschim Bardhaman, West Bengal: BJP leader Dinesh Lal Yadav (Nirahua) says, "...We have come here for BJP's programme...The party decides it (Bhojpuri singer Pawan Singh to contest the elections from Asansol), I cannot say anything about it." pic.twitter.com/TpmwxXjhjb
— ANI (@ANI) March 15, 2024
यहां वह कई राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आसनसोल स्टेशन पर उतरने के बाद जब पत्रकारों ने दिनेश लाल यादव से पूछा कि क्या पवन सिंह अब भी आसनसोल से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं, तो दिनेश लाल यादव ने कन्नी काटते नजर आए और कहा कि ये पार्टी का मामला है, पार्टी फैसला करेगी।