New Update
/anm-hindi/media/media_files/sOfv3aQukmIhiJqLz3bY.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में गुरुवार संध्या सालानपुर प्रखंड के सालानपुर गांव से खुदका, धुँधाबाद, बनबीडी होते हुये जेमहारी गेट तक "मेगा रोड शो" किया गया। इस दौरान आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान और उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत प्रखंड नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। रोड शो में रितिक सेन ने शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में लोगो को वोट देकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करना की अपील की।