Asansol News: 12:15 बजे से रात 2:30 बजे तक मालवाहनो पर रोक

दोपहर 12:15 बजे तक कमिश्नरेट क्षेत्र में एनएच-19 पर जो मालवाही वाहन जहां तक होंगे, उन्हें वहीं नजदीकी पार्किंग में सवा 14 घंटे के लिए खड़े कर दिये जायेंगे। 10 पार्किंग स्पॉट पर कुल 2005 वाहनों के रुकने की व्यवस्था की गयी है।

New Update
adpc

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापूजा और लक्ष्मीपूजा को लेकर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-19 पर 31 अक्तूबर तक कोलकाता की ओर जानेवाली मालवाही गाड़ियों के परिचालन का समय निर्धारित कर दिया गया है।

दोपहर 12:15 बजे से रात 2:30 बजे तक मालवाही वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। बीच में बस एक दिन छूट रहेगी। 28 अक्तूबर रात 2:30 बजे से परिचालन सामान्य रहेगा। फिर 29 अक्तूबर को दोपहर 12:15 बजे से 31 अक्तूबर रात 2:30 बजे तक रोक रहेगी। कुल 10 जगहों पर इन वाहनों को रोकने की व्यवस्था की गयी है। दोपहर 12:15 बजे तक कमिश्नरेट क्षेत्र में एनएच-19 पर जो मालवाही वाहन जहां तक होंगे, उन्हें वहीं नजदीकी पार्किंग में सवा 14 घंटे के लिए खड़े कर दिये जायेंगे। 10 पार्किंग स्पॉट पर कुल 2005 वाहनों के रुकने की व्यवस्था की गयी है।