टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : उत्सव के दौरान रानीगंज (Raniganj) के चंपुई गांव में आग लग गयी। रानीगंज से दमकल की गाड़ी ने आकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चपुई गांव में 2 अप्रैल से प्राचीन रक्षाकाली पूजा शुरू हो गयी है। हर साल इस पूजा के आसपास एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। पूजा समिति के सूत्रों के अनुसार इस मेले में लाखों की संख्या में लोग जुटते हैं। चांदा मोड़ से चपुई गांव जाने तक एक ही सड़क है। उस सड़क के एक तरफ मेला है और दूसरी तरफ बांस का जंगल है और वह बाँस का जंगल धू-धू कर जल उठा और इस सड़क से हजारों लोग मेले में आ-जा रहे थे। इस घटना से स्थानीय लोगों में डर फैल (panic spread) गया है। स्थानीय निवासी राजेन घोष ने बताया कि जब वह इस सड़क से गुजर रहे थे तो अचानक देखा कि बांस के जंगल (bamboo forest) में आग लगी हुई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए आग लगायी हो या फिर यह आग दुर्घटनावश लगी हो। रानीगंज फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी गयी। रानीगंज फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। पूजा के इस मौसम में कल की घटना से इलाके में काफी दहशत फैल गयी है।