VIDEO: आसनसोल से जुड़ा Jadavpur Ragging मामला का लिंक, एक गिरफ्तार

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) अत्यंत गरीब तबके से आता है एवं इसी तरह उनका गुजारा होता है उनके पिता फेरी करके अपना घर परिवार चलाते हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 asansol arrest

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) में कुछ दिन पहले छात्र ने छत से कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी, उसके बाद प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल की गई एवं कईयों ने आरोप लगाए कि यह आत्महत्या नहीं हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की जिसमे पुलिस ने पूर्व छात्र और कई सीनियर छात्र समेत 9 को गिरफ्तार भी किया, इस बीच में आसनसोल रेलपार (Asansol rail crossing) के बाशिंदा मोहम्मद आसिफ नाम के युवक को भी इस केस में गिरफ्तार (Asansol News) किया गया है। 

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) अत्यंत गरीब तबके से आता है एवं इसी तरह उनका गुजारा होता है उनके पिता फेरी करके अपना घर परिवार चलाते हैं। इस मामले (Jadavpur ragging case) में आशिफ के रिश्तेदार का कहना है की आसिफ बहुत ही नेक दिल इंसान है इस तरह की घटना में शामिल नहीं हो सकता है उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है लेकिन न्याय पर हमें भरोसा है।