आसनसोल: गोल्ड लोन कंपनी में लूट मामला, हुगली जेल से लुटेरे आए आसनसोल

इस मामले में गिरफ्तार गुड्डू कुमार उर्फ राज और बिट्टू कुमार को बीते कल यानि गुरुवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया। दोनों आरोपितों को कड़ी पुलिस सुरक्षा में हुगली के चंदननगर जेल से आसनसोल कोर्ट लाया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
hugli

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल (Asansol) स्थित निजी गोल्ड लोन कंपनी मुथूट फिनकार्प (Muthoot Fincorp) की शाखा में एक दुस्साहसी लूट की घटना हुई थी। हथियारबंद चार लुटेरों ने कार्यालय में घुसकर शाखा अधिकारी समेत कर्मी से बंदूक की नोंक पर 12 किलो सोने के जेवरात और 10 लाख नकद लूट लिए थे। इस मामले में गिरफ्तार गुड्डू कुमार उर्फ राज और बिट्टू कुमार को बीते कल यानि गुरुवार को आसनसोल अदालत (Asansol Court) में पेश किया गया। दोनों आरोपितों को कड़ी पुलिस सुरक्षा में हुगली के चंदननगर जेल (Chandannagar Jail) से आसनसोल कोर्ट लाया गया। लेकिन सुनवाई के दौरान जज ने दोनों आरोपितों को जमानत देने से इंकार कर दिया और उन्हें जेल में रखने का आदेश दिया। जज ने आदेश दिया कि अगली सुनवाई कल यानी 29 मई को आसनसोल कोर्ट (Asansol Court) में होगी।