Asansol News: 21 वार्डों में स्थिति खतरनाक

आसनसोल नगरनिगम में वायु गुणवत्ता प्रबंधन को लेकर बैठक की। इस दौरान शहर में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
asansol

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (pollution in Delhi) के बीच आसनसोल (Asansol) में भी बढ़ रहे प्रदूषण ने प्रशासन को भी परेशान कर दिया है। आसनसोल नगरनिगम (Asansol Municipal Corporation) में वायु गुणवत्ता प्रबंधन को लेकर बैठक की। इस दौरान शहर में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई है। इस बार कहा गया कि आसनसोल शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 250 के पार जा रहा है, जो चिंता का विषय है और शहर के 21 वार्डों में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है। इन वार्डों में 12,13,14, 20,21,23,25, 31,34,35,36, 38,39,40,50,51,52,53,56,77,88,97 तथा 106 शामिल है। 

  • इस दौरान इसके अलावा लोगों को कोयले का उपयोग न करने के लिए जागरूक करने पर भी जोर दिया गया है।
  • यहां हालात पर काबू पाने के लिए दिन में चार बार 20 गाड़ियों से पानी का छिड़काव करने का फैसला लिया गया है। 
  • दीवाली या कालीपूजा के दौरान आतिशबाजी के लिए बिना क्यूआर कोड वाले पटाखे न लें।