New Update
/anm-hindi/media/media_files/jUjDyInnmfp7LMSdBWs4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम ने वाटर टैक्स पर लंबी राहत देते हुए इसे कम कर दिया है और गर्वेज टैक्स पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में वाटर टैक्स 10 रुपये से घटाकर 7 रुपये कर दिया गया है। इतना ही नहीं, जिन लोगों पर वाटर टैक्स बकाया है, वे 45 दिन के भीतर भुगतान करने पर 10 प्रतिशत, उसके बाद 7.5 प्रतिशत और उसके बाद 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वही गर्वेज टैक्स को लेकर मेयर ने कहा कि फिलहाल इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जायेगा।