New Update
/anm-hindi/media/media_files/Z7pEA90fsHi2RVjUSP33.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र जामुड़िया में डेंगू से एक महिला की मौत हो गयी। मृतक का नाम बुधनी हांसदा (37) है, जो जामुड़िया नंदी गांव की रहने वाली थी। 20 अगस्त को इस महिला को भर्ती कराया गया था। बाद में रक्त परीक्षण में उसे डेंगू होने का पता चला। हालत बिगड़ने पर उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किया गया था। जंहा उनकी मौत हो गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)