/anm-hindi/media/media_files/mFwzHWyWw79pyKQQochl.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़:आजा यानि मंगलवार को अंडाल (Andal) में दामोदर नदी (Damodar River) के पुबरा घाट पर नहाने के दौरान 14 वर्षीय अस्मीत पासवान (Asmeet Paswan) नाम का किशोर डूब गया। अस्मित अंडाल लोको गेट (Andal Loco Gate) का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पांच दोस्त नदी में नहाने आए। नहाने के लिए उतरा अस्मीत डूब गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर अंडाल थाने की पुलिस (police) मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से किशोर का शव (dead body) नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए आसनसोल जिला अस्पताल (Asansol District Hospital) भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के लोग भी सदमे में हैं।