मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन के बीच टक्कर, ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे में 1 महिला गंभीर रूप से घायल (injured) हो गई। बोगरा गांव मोड़ पर बार-बार दुर्घटना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। करीब 30 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध रहा। इस हादसे पर ग्रामीणों ने विरोध जताया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Bogra village

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया (jamuria) थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के बोगरा गांव के मोड़ पर बुधवार को एक हादसा (accident) हो गया। मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 1 महिला गंभीर रूप से घायल (injured) हो गई। बोगरा गांव मोड़ पर बार-बार दुर्घटना होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। करीब 30 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध रहा। इस हादसे पर ग्रामीणों ने विरोध जताया।

ग्रामीणों की शिकायत है कि बोगरा आबादी क्षेत्र के ऊपर से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों द्वारा बार-बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से शिकायत करने के बाद भी बोगरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। स्थानीय लोगों की शिकायतें पहले काफी अधिग्रहण किया गया है लेकिन उचित मुआवजा नहीं मिला और बोगरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार का काम लंबे समय से रुका हुआ है। वही पुलिस प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने अवरोध हटाया।