New Update
/anm-hindi/media/media_files/CxXxHzpFdyqxWoBLxHkI.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : कल आसनसोल रेलवे स्टेशन (Asansol railway station) के प्लेटफॉर्म 5 और 6 के बीच स्टेशन पर काफी देर तक एक लावारिस बैग (unattended bag) पड़ा रहा, जिससे पूरे स्टेशन में खलबली मच गई। पास बैठे यात्री बैग से दूरी बनाने लगे जब इसकी जानकारी आरपीएफ वेस्ट पोस्ट (RPF West Post) को हुई तो फिर तुरंत डॉग स्क्वाड को इसकी जानकारी दी गई। तभी वहां से तूफान डॉग को लेकर रवाना हुए उस बैग के सामने तूफान जाकर उसे सूंघा, और बहुत जोर से भौंकने लगा, तभी आरपीएफ और जीआरपी (RPF and GRP) को शक हुआ कि इसमें नशीला पदार्थ जैसा कुछ है। तभी बैग को उठाकर जब उसकी तलाशी की गई तो उस बात पर 5kg प्लास्टिक से भरा हुआ गांजा बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत 20,000 से भी ज्यादा होने की अनुभव है।