/anm-hindi/media/media_files/AHwzUZina4xEnbruWYp4.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम के अध्यक्ष दानिश अजीज ने जिला एआईएमआईएम प्रतिनिधियों के साथ पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के बांसरा ओसीपी में दुर्घटना के शिकार 26 वर्षीय स्वर्गीय विनोद भुंइया के परिवार से उनके आवास रानीगंज के आदिबासी पारा बांसरा में मुलाकात की। दानिश अजीज ने उनको आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में उनके साथ हर सुख दुख में खड़ी रहेगी। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कल जो दुर्घटना हुई उसके लिए सीधे तौर पर ईसीएल जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा इस तरह के बंद खदानों को मिट्टी से भरा नहीं जाता है, जिस वजह से गरीब जरूरतमंद लोग अपने परिवार का पेट भरने के लिए वहां से कोयला निकालने जाते हैं और इस तरह के हादसों का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले नारायण कुड़ी में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। इसके साथ उन्होंने कहा कि रानीगंज के ही एगरा में जमीन के नीचे से लगातार मिथेन गैस निकलता रहता है, जो की इंसान के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन सीआईएसएफ स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा उसे क्षेत्र के विधायक इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है क्योंकि वह इन चीजों को रोकने के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल जिन दो लोगों की मौत हुई वह गरीबों के शिकार हुए और पुलिस प्रशासन विधायक और ईसीएल के गैर जिम्मेदाराना रवैये का शिकार हुए।