Asansol: बड़ी सौगात! 6 ट्रेनों में बढ़े आरक्षित कोच

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
7 train

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए कई एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त आरक्षित कोच जोड़ने का ऐलान किया है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा के अनुसार, निम्नलिखित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। 

  1. 12337/12338 हावड़ा-बोलपुर-हावड़ा शांति निकेतन एक्सप्रेस
  2. 12339/12340 हावड़ा-धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस
  3. 12341/12342 हावड़ा-आसनसोल-हावड़ा अग्निवीणा एक्सप्रेस
  4. 13011/13012 हावड़ा-मालदा-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
  5. 03047/03048 हावड़ा-रामपुरहाट-हावड़ा विश्वभारती फास्ट पैसेंजर

इन सभी ट्रेनों में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी चेयर कार जोड़ी जाएगी। यह सुविधा 27 से 30 नवंबर तक प्रभावी होगी।