New Update
/anm-hindi/media/media_files/0TgvMJCwUFlS9mWkPdRp.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सालानपुर(Salanpur) की बीडीओ रह चुकी डॉक्टर आईएएस (IAS) डा. आकांक्षा भाष्कर (Dr. Akanksha Bhaskar) को आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी का सीईओ (CEO) बनाया गया है। वह पंचायती राज विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर थीं। मूलरूप से बनारस की निवासी डा. आकांक्षा भाष्कर ने कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कालेज से चिकित्सक की पढ़ाई भी कर चुकी हैं। वह 2015 में आईएएस बनी थी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)