New Update
/anm-hindi/media/media_files/joHsmcZhzHzySCZ4Au9n.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के लिए सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) में अचरा जगणेश्वर इंस्टीट्यूट (Jagneshwar Institute) में बनाये गए डीसीआरसी केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने एंव व्यवस्था का जायजा लेने आज यानि गुरुवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी (ACP Sukanto Banerjee) केन्द्र में पहुँचे। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक और कुल्टी ट्रैफिक थाना प्रभारी सुभेंदु चटर्जी मौजूद थे। सभी ने सालानपुर ब्लॉक में डीसीआरसी केंद्र (DCRC center) का दौरा किया। बता दे इसी केन्द्र से चुनाव को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया जायेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)