/anm-hindi/media/media_files/BwO8SxPyEFUFb9ttZQWR.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: चितरंजन (Chittaranjan) क्षेत्र होते हुए बहने वली अजय नदी (Ajay River) के तेज बहाव में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया। युवक का नाम अयान मंडल(20) (Ayan Mandal) है, जो बांकुड़ा जिले (Bankura distric) के बाराजोर इलाके का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि अयान मंडल अपने कुछ दोस्तों के साथ दुर्गापुर से बीते रविवार चित्तरंजन घूमने आया था। जहाँ चितरंजन शहर से बहने वाली अजय नदी के हनुमान मंदिर घाट के समीप दोपहर नहाने के दौरान वह नदी के तेज बहाव में डूब गया। बाकी दोस्त किसी तरह नदी के बहाव से बच कर बाहर निकले। खबर की सूचना पा कर चित्तरंजन पुलिस (Chittaranjan police) एंव स्थानीय नागरिक सुरक्षा कर्मी ने नदी में युवक की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है अयान के दोस्तों को पुलिस सुरक्षित चित्तरंजन थाना ले गई। बाद में मामले की पूछताछ के बाद रविवार शाम सभी के परिजनों को सम्पर्क कर, बच्चों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है अयान मंडल समेत सभी दोस्त दुर्गापुर के एक निजी कॉलेज के छात्र हैं। रविवार सभी दोस्त अग्निव के साथ चितरंजन घूमने आये थे। क्योंकि अग्निव के पिता चितरंजन फैक्ट्री के पूर्व रेलवे कर्मचारी है। इसलिए वे अपने दोस्तों को चितरंजन शहर की सुंदरता दिखाने लाया था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)