West Bengal: घटी एक भयानक घटना, घर में प्रवेश करते ही उड़े होश

पांडवेश्वर कुमारडीही गांव के भट्टाचार्य पाड़ा निवासी ममता भट्टाचार्य इसी महीने की दो तारीख को विशेष काम से अपने बेटे से मिलने दिल्ली गयी थीं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
PANDESHWAR

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पांडवेश्वर कुमारडीही गांव (Pandaveshwar Kumardihi village) के भट्टाचार्य पाड़ा निवासी ममता भट्टाचार्य इसी महीने की दो तारीख को विशेष काम से अपने बेटे से मिलने दिल्ली गयी थीं। वह घर पर अकेली रहती हैं क्योंकि उनका बेटा काम के सिलसिले में बाहर रहता है। आज घर आकर देखा तो देखा कि घर के सामने वाले दरवाजे का ताला वैसे ही लगा हुआ था। लेकिन घर का सारा फर्नीचर बिखरा हुआ था। चोरों ने छत की सीढ़ी का दरवाजा तोड़ घर की लगभग सभी अलमारियाँ तोड़ सोने सहित कई सामान चुरा लिया। हालांकि, ममता देवी ने बताया कि घर में नकदी नहीं थी। 

घर की मालकिन ने कहा कि वह कई बार घर में इसी तरह ताला लगाकर बाहर गई हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं घटी। आसपास के लोगों ने बताया कि कुमारडीही गांव में बीस वर्षों से इस तरह की चोरी नहीं हुई है। स्वाभाविक है कि ताला बंद कर इस तरह की चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया। वही पांडबेश्वर थाने की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने चोरी की जांच शुरू कर दी है।