रानीगंज में एक प्रवासी मजदूर की डूबने से मौत

दूसरे राज्य से आये प्रवासी मजदूर की डूबने से हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी। प्रवासी मजदूर बेकरी में काम करता था। बताया जाता है कि युवक बुधवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान डूब गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
raniganj

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दूसरे राज्य से आये प्रवासी मजदूर की डूबने से हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी। प्रवासी मजदूर बेकरी में काम करता था। बताया जाता है कि युवक बुधवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान डूब गया। परिजनों ने बताया कि युवक मिर्गी रोग से पीड़ित था।

घटना के अनुसार, झारखंड के देवघर जिले के फुलकारी गांव निवासी अफजल अंसारी एक बेकरी में काम करता था। बुधवार की दोपहर वह बेकरी का काम खत्म करने के बाद बोम्बा कॉलोनी के पास स्थित एक तालाब में नहाने गया। इसके बाद युवक का कोई पता नहीं चलने पर उसके भाई और अन्य सभी साथियों ने युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तालाब के किनारे पड़े युवक के कपड़े, चटाई को देखकर उन्हें संदेह हुआ कि तालाब में नहाने के दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया है, काफी देर तक तालाब में तलाश करने के बाद जमे हुए शव को बाहर निकाला गया। बाद में जब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई तो रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद किया।