पुलिस का मानविक चेहरा, मानसिक रूप से बीमार युवक को भेजा अस्पताल

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते रविवार मैथन में पिकनिक सीज़न के दौरान देर शाम एक युवक को ठंडा में अकेले मैथन डैम पर घूमता देख कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस की गश्ती वाहन ने युवक को रोक पूछताछ किया ।

author-image
Sneha Singh
New Update
Maithon Dam

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी फाड़ी अन्तर्गत मैथन क्षेत्र में रात के अंधेरे में घूम रहा मानसिक रूप से बीमार युवक को पुलिस के सहायता से आसनसोल न्यायालय के अनुमति के बाद भेजा पुरुलिया मानसिक(मेन्टल) अस्पताल। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते रविवार मैथन में पिकनिक सीज़न के दौरान देर शाम एक युवक को ठंडा में अकेले मैथन डैम पर घूमता देख कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस की गश्ती वाहन ने युवक को रोक पूछताछ किया, जिसके बाद युवक को देख पुलिस को समझ आ गया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। जिसके बाद पुलिस ने ठंड को देख युवक को फाड़ी परिषर लाया जहाँ युवक को गर्म कपड़े और भोजन दिया गया और फाड़ी प्रभारी उज्जल दास ने युवक से उसके घर का पता समेत अन्य जानकारी जानने की कोशिश की लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि युवक की बातों से ज्ञात हुआ कि युवक उत्तर बंगाल का रहने वाला हो सकता है। युवक के  पहचान के लिए पुलिस ने उत्तर बंगाल समेत राज्य के विभिन्न थानों में सूचना दे दी। बीते सोमवार सुबह जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा कर बीते मंगलवार युवक को आसनसोल न्यायालय के अनुमति के बाद पुलिस की सहायता से पुरुलिया मेन्टल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।