कोलकाता महिला डॉक्टर हत्याकांड के विरोध जामुड़िया में विशाल रैली

जामुड़िया छात्र समाज, नागरिक मंच के तत्वावधान में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हुई घटना का प्रतिवाद करते हुए कोलकाता, आसनसोल सहित विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन के बाद जामुड़िया में भी विशाल रैली निकाली गई।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
3 jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया छात्र समाज, नागरिक मंच के तत्वावधान में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हुई घटना का प्रतिवाद करते हुए कोलकाता, आसनसोल सहित विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन के बाद जामुड़िया में भी विशाल रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे और सभी इंसाफ की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे। जामुड़िया छात्र समाज के द्वारा यह विरोध रैली सिनेमा मोड़ पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर जामुड़िया बाजार होते हुए जामुड़िया थाना तक पहुंची।

यह पदयात्रा हर मोड़ पर रूक कर विरोध प्रदर्शन कर रही थी और नारी सुरक्षा के समर्थन में आवाज बुलंद कर रही थी। रैली के अंत में थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित निरंजन सिंह ने बताया की यह जामुड़िया के छात्र-छात्राओं तथा नागरिकों को लेकर कोलकाता में ट्रेनी डाॅक्टर की जिस प्रकार हत्या और दुष्कर्म का मामला सामने आया है उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रारंभ में पुलिस का रवैया इस मामले में दुर्भाग्यपूर्ण रहा।

यदि लोगो को पुनर्जीवन प्रदान करने वाली डॉक्टर पर यह अत्याचार हुआ है तो यह चिंता का विषय है की आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे। राज्य में महिला मुख्यमंत्री हैं और उन्हे इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की हम अपेक्षा रखते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन सिंह, राना बनर्जी, मिष्टु मुखर्जी, अनिक बनर्जी, मनोज, समेत सैंकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं, महिलाएं तथा नागरिक उपस्थित थें।