डम्फर द्वारा क्षतिग्रस्त एक घर,  ग्राम वासियों ने जताया जमकर विरोध

जामुड़िया के मंडलपुर गांव में एक घर को बेलागम ओवरलोड बालु लदे डम्फर द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया। घर के मुंडेर तोड़ने पर आक्रोशित ग्राम वासियों ने जमकर विरोध जताया। ग्राम वासियों का आरोप है कि हर दिन सुबह 8 बजे के बाद नो एंट्री होने

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
dumpers

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया के मंडलपुर गांव में एक घर को बेलागम ओवरलोड बालु लदे डम्फर द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया। घर के मुंडेर तोड़ने पर आक्रोशित ग्राम वासियों ने जमकर विरोध जताया। ग्राम वासियों का आरोप है कि हर दिन सुबह 8 बजे के बाद नो एंट्री होने के बाद भी ओवरलोड बालु लदे कोयला ट्रक डंपर दिन प्रतिदिन बेलागम गति से जाते हैं। रास्ते मे ही  ग्राम वासियों का आवास तथा छोटे बच्चों का एक सरकारी विद्यालय भी है। उनका कहना है की बार बार प्रसासन को बताने के बावजुद बी घाटना पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा। इससे पहले भी 6 बार घटना घट चुकी है। साथ ही जब आक्रोशित ग्राम वसियों ने ड्राइवर को पकड़ा तो देखा कि ड्राइवर का लाइसेंस भी वैध नहीं है, फर्जी है। उनका कहना है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे बाहर आते जाते हैं, ऐसी घटनाओं से उनको बहुत असुविधा होती है, दुर्घटना होने के डर हर समय रहता है। लोगों ने और डंपर को रोककर मुवाजे की मांग की। इस मौके पर किशोर चक्रवर्ती, विकाश माझी, रासबिहारी नंदी,  मुकुल चक्रवर्ती, केशव चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। उनका कहना है कि सब कुछ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन वह कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।