New Update
/anm-hindi/media/media_files/NhsDarQYZwe6q5AJoSr4.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर (Salanpur) थाना के रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) फाड़ी इलाके में रूपनारायणपुर शिमानतपल्ली में सौमेन दत्ता नामक व्यक्ति बुधवार को घर में सूखा कुआं (Well) खोदते समय कुएं में फस गए। बताया जा रहा है कि कुआं खोदने के दौरान 48 वर्षीय मजदूर पाताल मुर्मू (Patal Murmu) अस्वस्थ हो गये थे, इसलिए वह स्वंय ऊपर नही उठ पा रहे थे। इस मामले कि सुचना जैसे ही पुलिस (police) को मिली मौके पर रूपनारायणपुर पुलिस ने पहुँच कर बचाव कार्य शुरू किया। एक पुलिस कर्मी कुएं में जाकर मजदूर को राशि के सहारे रेस्क्यू किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)