/anm-hindi/media/post_banners/9VNdTOw94pziVbQqXOin.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: बंगाल एंव झारखंड के सीमा पर स्थित मैथन डेम राज्य के पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां की सुंदरता देखने एंव घूमने के लिये दूर-दूर से आते है पर्यटक, लेकिन बर्तमान में मैथन पर्यटन केंद्र की तस्वीर कुछ और ही है, कोरोना के कारण लम्बे समय से पर्यटन केंद्र के पर्यटकों की भीड़ धीरे-धीरे कम हो रही है। मैथन पर्यटन केंद्र में पर्यटकों पर ही निर्भर है नाव एंव होटल व्यवसाय सहित अन्य व्यवसाय। जो कि पिछले साल से ही कोरोना की मार झेल रहे है। कोरोना की पहली, दूसरी लहार के बाद अब राज्य में तीसरी लहर आ रही है ये सुन कर वे भयभीत एंव सचेत भी है।
इस संदर्भ में मैथन पर्यटक केंद्र की नाविक गुलाब अंसारी ने कहा कि देश भर में कोरोना की तीसरी लहर आ रही है, इसलिए हमने मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य सावधानी बरत रहे हैं, जिससे सभी लोग सुरक्षित रहें। साथ ही मैथन आने वाले सभी यात्रियों से मास्क का उपयोग करने का अनुरोध करें। कोरोना के कारण पिछले साल से ही होटल व्यवसाय को नुकसान हो रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)