आज वाराणसी में गरजेंगी ममता बनर्जी

author-image
New Update
आज वाराणसी में गरजेंगी ममता बनर्जी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वाराणसी पहुंची हैं। गुरुवार को सातवें और आखिरी चरण के मतदान के लिए भी प्रचार अभियान में सीएम ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोलेंगी। यह अखिलेश यादव और जयंत के साथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगी और रोड शो में शामिल होंगी। बता दें कि यहां सात मार्च को मतदान होने वाला है। यहां 5 मार्च की शाम प्रचार अभियान थम जाएगा। इसमें सभा में सपा के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहेंग। बता दें कि बुधवार की सीएम ममता बनर्जी वाराणसी पहुंची थीं और गंगा आरती में हिस्सा लिया था।