कुल्टी थाना पुलिस ने जगह जगह प्वाइंट लगाकर किया मास्क वितरित

author-image
New Update
कुल्टी थाना पुलिस ने जगह जगह प्वाइंट लगाकर किया मास्क वितरित

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने संक्रमण रोकने के लिए मास्क के साथ ही सख्त रवैया भी अपनाया था। कुल्टी पुलिस के अधिकारियों व पुलिस की सख्ती के बाद नतीजा यह रहा है कि अब कुल्टी में संक्रमण ना के बराबर रह गया है। ऐसे में पुलिस ने कुल्टी क्षेत्र के जगह-जगह प्वाइंट लगाकर मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दत्ता सहित पुलिस अधिकारियो ने दुकानदारों व आम लोगो के बीच मास्क वितरण किया। लोगों को समझाया गया की लापरवाही घातक हो सकती है। कोरोना महामारी फिर से फन उठा रही है। इसे मास्क और शारीरिक दूरी से ही कुचला जा सकता है। इसमें कोताही बरतने पर परिणाम घातक होगा। नियमित मास्क का उपयोग करना होगा और शारीरिक दूरी बनाए रखना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी चेतावनी दी जा रही है। आगे से कड़ाई बरती जाएगी। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है। और यह कार्यकर्म के दौरान कुल्टी स्टेशन के करीब तृणमूल से निर्वाचित पार्षद सलीम अख्तर अंसारी भी मौजूद रहे और उनके साथ तृणमूल नेता तनवीर इमाम, सज्जाद अंसारी, जिशान अंसारी भी नज़र आया।​