स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज शनिवार को मथुरा आ रहे हैं। सपा के जिलाध्यक्ष लोकमणिकान्त जादौन के अनुसार पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अलीगढ़ से निजी हेलिकॉप्टर से 5 फरवरी को मथुरा पहुंच रहे हैं। वह यहां शाम चार बजे मांट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. संजय लाठर के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जादौन के अनुसार उसके पश्चात अखिलेश यादव का रात्रि विश्राम मथुरा में ही रहेगा जहां वह गठबंधन प्रत्याशियों के अलावा सपा नेताओं से विधान सभा चुनाव को लेकर मंत्रणा करेंगे।