पूर्व विधायक उज्जल चटर्जी ने किया रास्ते का निरीक्षण

author-image
New Update
पूर्व विधायक उज्जल चटर्जी ने किया रास्ते का निरीक्षण

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जल चैटर्जी ने क्षेत्र का दौरा कर विकास निधि से चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कुल्टी के 12 नंबर से लेकर एल सी मोड़ और केंदुआ बाजार से झानकपुरा तक का इस रास्ते का निर्माण कार्य आज से शुरू किया गया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगो ने बताया कि इस रास्ते की हालत बहुत ही खराब हो चुकी थी। लोगो को रास्ते पर चलने में असुविधा होती थी। कई बार तो रास्ते पर पानी भरा होने के कारण कई गाड़ी, टोटो और बाइक फंस जाती थीं। जिससे आए दिन इस रास्ते में दुर्घटना घटती रहती थी। इस रास्ते के निर्माण से स्थानीय लोगो को बहुत राहत मिल रही है। पूर्व विधायक ने ठेकेदार को बताया कि विकास कार्यों को लेकर जरा भी लापरवाही न करें और सही मानकों के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण करे। कार्य मे कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान वार्ड के पूर्व पार्षद प्रेम नाथ साव, कृष्णा प्रसाद, अफरोज खान, वकील दास, अमित यादव, शेखर जैसवारा समेत और भी पार्टी के सदस्य और कार्यकर्ता माजुद रहे।