स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की निवारण की समीक्षा के लिए आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ । गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे हेलीकॉप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां वे करीब 15 सौ छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित करेंगे। देर शाम मुख्यमंत्री गोरखपुर रवाना हो जाएंगे।