New Update
/anm-hindi/media/post_banners/dAhpnANpqkfOqM7EblFE.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: अंग्रेजी नव वर्ष के मद्देनजर एक जनवरी से पहले शुक्रवार 31 दिसंबर सुबह कुल्टी ट्राफिक पुलीस एंव कुल्टी थाना की चौरंगी फाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से बंगाल-झारखण्ड सिमा के बंगाल क्षेत्र के डीबुडीह चैक नाका पर झारखण्ड से आने वाले सभी दो एंव चार पाहिया वाहनों की जाँच अभियान चलाया। वाहनों की डिकी एंव बेगो की तलाशी ली गई साथ ही कोविड19 को लेकर लोगो को जागरूक करते हुए मास्क वितरण किये गए एंव मास्क हमेसा पहने की अपील की गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)