New Update
/anm-hindi/media/post_banners/eU80ub9rniQemcEQTjza.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कुल्टी के दामागोड़िया ओवर ब्रिज के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 से सटे लाइन होटल के पीछे जंगल मे गमछी से लटका मिला चालक शव। बताया जा रहा है कि लटका मिला व्यक्ति किसी गाड़ी का चालक है जो अपने गाड़ी के सहायक को बोल कर आया था कि कुछ देर बाद वापस आ रहा हूँ , पर वो वापस नही आया और बाद में खोजने पर जंगल मे पेड़ से लटका मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चौरंगी फाड़ी पुलिस को मामले की जानकारी दी, पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर आत्मपरीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।