बिहार के इस जिले में बन रहा है देश का सबसे लंबा सड़क पुल

author-image
Harmeet
New Update
बिहार के इस जिले में बन रहा है देश का सबसे लंबा सड़क पुल

स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़ : बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। देश के सबसे पुल का निर्माण राज्य में किया जा रहा है। ये पुल सुपौल के बकौर से और मधुबनी जिले के भेजा के बीच बनाया जा रहा है। फिलहाल देश के सबसे लंबा पुल असम का 9.15 किमी लंबा भूपेन हजारिका सेतु है लेकिन ये पुल इससे भी लंबा होगा। यह भूपेन हजारिका पुल से भी करीब 1 किलोमीटर ज्यादा लंबा होगा।
केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से बनाए जा रहे इस 10.2 किलोमीटर लंबे महासेतु का निर्माण में 984 करोड़ रुपये लग रहे हैं। इसका निर्माण काफी तेजी हो रहा है। ये पुल 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण के बाद सुपौल से मधुबनी की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी। अभी लोगों को मधुबनी जाने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है,जो घटकर सिर्फ 70KM हो जाएगी।