New Update
/anm-hindi/media/post_banners/XWIACYYKZVrhnJbQPIeK.jpg)
एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया। मंगलवार को आए एक आदेश में 14 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कुल्टी थाना का प्रभार साउथ चौबीस परगना ज़िले के पथरप्रतीमा थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता को दिया गया है तो असीम मजूमदार को पथरप्रतीमा थाने का प्रभार दिया गया है। रानीगंज थाना के प्रभारी सुदीप दासगुप्ता को बनाया गया है। वही कांकसा थाना का प्रभार सुब्रत घोष को सौपा गया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)