स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में यह जानकारी दी कि देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार एक विशेष पहचान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में है। नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, किसानों को यह विशेष आईडी उन सभी कृषि योजनाओं से जोड़ेगी, जिनका लाभ उन्होंने उठाया है।