टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज को रानीगंज के तारबांग्ला मोड इलाके में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर टीएमसी नेताओ ने पेट्रोल-डीजल और रोजमर्रा की चीज़ो की कीमतो मे आए उछाल के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नही सबजी, फल सहित खाने पीने के सामान की कीमतें भी आज लोगों को रुला रही है। टीएमसी नेताओ ने कहा कि बंगाल मे विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने बंगाल मे डबल इंजन की सरकार बनाने की वकालत की थी ताकि बंगाल की तरक्की हो सके। लेकिन उत्तर प्रदेश की हालत देखकर उनके दावो की पोल खुल जाती है। उत्तर प्रदेश मे भी भाजपा की सरकार थी लेकिन कोरोना काल मे ऐसी स्थिति हो गई थी कि लोगों की लाशों को जलाने के बजाय नदियों मे बहाना पड़ा। टीएमसी नेताओ ने कहा कि बंगाल की धरती को जीतना इतना आसान नही है। यह धरती नेताजी सुभाष चंद्र बोस रवीन्द्रनाथ टैगोर जैसे महापुरुषो की है। इन्ही महापुरुषों का प्रभाव है कि बंगाल की जनता ने भाजपा को नकार दिया।