New Update
/anm-hindi/media/post_banners/nUW26NN1e0PdF8bEmC1r.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बाराबंकी जिले के विकासखंड हरख के ग्राम नानमऊ और तमरसेपुर गांव में जहां प्रियंका गांधी खेत में फसल काट रही महिलाओं से मिली थीं, उन महिलाओं को पार्टी कार्यालय बुलाकर प्रियंका द्वारा महिलाओं के भिजवाए गए उपहार को कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया ने उन्हें भेंट किया। तनुज ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है। अपनी प्रतिज्ञाओं को अमली जामा पहनाने का काम कांग्रेस पार्टी सरकार में आने पर हर हाल में करेगी। आप याद करो जब हमारी यूपीए की सरकार केंद्र में थी तब कांग्रेस ने देश के किसानों का 72 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)