हथियार तस्करी मामले में कुल्टी पहुँची कोलकाता एसटीएफ टीम

author-image
New Update
हथियार तस्करी मामले में कुल्टी पहुँची कोलकाता एसटीएफ टीम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली कुल्टी थाना के बराकर पुलिस फाड़ी को बीते दिन गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने झारखण्ड से और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र बराकर पुल के समीप से नाका चेकिंग के दौरान मोहमद आस उर्फ बबलू नामक एक व्यक्ति को झारखण्ड नंबर एक मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार बंगाल में प्रवेश करते देख चेकिंग के लिए रोका। मोटरसाइकल में जाँच के दौरान बराकर पुलिस को बबलू के पास से 25, 7 एमएम पिस्टल व 46 कारतूस बरामद किए। जिसके बाद उसे पकड़कर बराकर पुलिस फाड़ी ले गई। जहाँ पुलिस को बबलू से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हाँथ लगी है। जो जानकारियां बबलू के एक बड़े गिरोह व नेटवर्क के तरफ इशारा करती है। वहीं पुलिस ने कल यानी शुक्रवार को बबलू को आसनसोल कोर्ट में पेश कर 10 दिनों के रिमांड पर ले लिया है। पुलिस इस दौरान बबलू के फैले तमाम नेटवर्क व उसके अड्डों का पर्दाफाश कर उससे जुड़े कई चेहरों को बेनकाब करना चाहती है। यही कारण है। के आज यानी शनिवार को कोलकाता से एसटीएफ की टीम पाँच सदस्ययी टीम बराकर पुलिस फाड़ी पहुँची है। जो बबलू के द्वारा दिए गए बयानों पर व उसके निशानदेही पर छापेमारी करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से यह पता चला है। के अंतरराज्य हथियार तस्करी मामले में कोलकाता एसटीएफ के नेतृत्व में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस बहुत जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।