दुर्गापूजा मनाने को लेकर कुल्टी थाना ने की शांति समिति की बैठक

author-image
New Update
दुर्गापूजा मनाने को लेकर कुल्टी थाना ने की शांति समिति की बैठक

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: कुल्टी थाना की ओर से कुल्टी क्लब में दुर्गापुजा के सभी कमिटी को लेकर एक बैठक किया गया। सभी दुर्गापुजा कमिटी को यहाँ सुझाव दिया गया कि नियम अनुसार सभी पुजा कमिटी को पंडाल एवं दुर्गा मंदिर में भीड़ इकट्ठा करना नहीं चलेगा। सभी पुजा कमिटी अपने अपने दुर्गा मंदिर में मास्क व सैनिटाइजर रखना होगा ताकि जो भी लोग वहाँ पर आये उसे मास्क देने का ऊतम प्रबंध होना चाहिए। विजय दशमी के समय जो अखाडा बाज़ार में आता था, उस अखाडा को अपने इलाके तक ही सीमित रखना होगा। इस वर्ष भी डीजे बाजा पर पाबंदी रहेगी। प्रशासन की ओर से सभी दुर्गापुजा के स्थान पर सीभी वोलेनटियर की पूरी व्यवस्था होगी। क्यूंकि कुल्टी का एक अपना ही इतिहास रहा है कि चाहे यहाँ पर कोई भी त्योहार हो सभी एक साथ मिलकर भाई चारे के साथ मनाते है। इस वर्ष भी हम आशा करते हैं कि सभी मिलकर एक साथ शान्ति पुर्वक इस भी दुर्गापुजा मनाया जाएगा। इस मौके पर एसीपी उमर अली मोला, कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजूमदार, बराकर फड़ी प्रभारी शीतल नाग, चौरंगी फाड़ी प्रभारी, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी, सकतोड़िया फाड़ी प्रभारी के अलावा बराकर, कुल्टी, नियामतपुर, सकतोड़िया, चिनाकुड़ी के दुर्गापूजा कमिटी एवं अखाड़ा कमिटी के लोग सहित राजनीतिक पार्टी पीस कमिटी के लोग उपस्थित थे।