बराकर में भारी मात्रा में अवैध आर्म्स बरामद, सीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

author-image
New Update
बराकर में भारी मात्रा में अवैध आर्म्स बरामद, सीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आसनसोल ब्यूरो: बंगाल-झारखंड सीमा पर बराकर चेक नाका में जाँच के दौरान कुल्टी पुलिस ने एक बाइक सवार के बैग से 25 अवैध आर्म्स समेत 46 कारतूस बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी गुरुवार सुबह बराकर चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे थे इस दौरान बराकर से झारखंड ओर जा रही बाइक सवार की जाँच में पुलिस को बाइक सवार के पास से भारी मात्रा में बन्दूक समेत कारतूस बरामद हुआ। वही इतने बड़े पैमाने पर हथियारों की बरामदगी को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने बराकर फाड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने ने बताया की गिरफ्तार युवक की पहचान कुल्टी के केंदुआ बाजार क्षेत्र निवासी आस मोहम्मद के रूप में हुई है। उसके पास से 25 एमएम आर्म्स एंव 46 ज़िंदा कारतुस बरामद किया गया, साथ ही बाइक भी सीज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति नियामतपुर की ओर से आर्म्स को झारखंड के धनबाद लेकर जा रहा है। बराकर चैक पोस्ट पर पुलिस बल एंव सिविक वोलेंटियर्स ने संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग में उसके बैग से भारी मात्रा में आर्म्स बरामद किया। आगे उन्होंने ने बताया कि पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है, पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जाँच की जा रही है और यह पता लगाया जा राह है इसमे कौन कौन शामिल है और यह आर्म्स कहा से लाया जा रहा था।

इस दौरान डीसी (पश्चिम) अभिषेक मोदी, एसीपी (कुल्टी) उमर अली मुल्ला, कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजूमदार, बराकर फाड़ी प्रभारी शीतल नाग समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।