New Update
/anm-hindi/media/post_banners/dQhSXEo4GSSZWo6feGvO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मामला अर्जेंटीना का है जहां एक महिला से रेप के बाद हत्या कर दी गई और उसका शव उसके किराए के घर से मिला था जहां उनके साथ दो और लोग रहते थे। अब स्थानीय अदालत में इस केस को लेकर पुलिस ने बताया है कि फ्लैटमेट्स से पूछताछ के बाद उन्हें एक तोते के जरिए निर्णायक सुराग मिला है। अर्जेंटीना के एक कोर्ट में तोते ने वहां की स्थानीय भाषा में "नो, पोर एहसान, सोलटेम" यानी की "नहीं, प्लीज, मुझे जाने दो" कहते हुए सुना है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)