फर्जी कुरकुरे कारखाना में छापेमारी

author-image
New Update
फर्जी कुरकुरे कारखाना में छापेमारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक नामी कंपनी के नाम से नकली नमकीन बनाने वाली कंपनी के निर्देश पर बाराबनी थाना अंतर्गत गिरमिट रोड स्थित मांझीपारा में छापेमारी की गई। जानकारी के मुताबिक, मार्केट सर्वे और येलो एग्रो कंपनी के आरोपों के आधार पर दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर फर्जी कंपनी अन्नपूर्णा के खिलाफ अभियान चलाया गया। आरोप है कि अन्नपूर्णा येलो एग्रो कंपनी के नाम से नकली स्नैक्स सप्लाई कर रही थी।
ऑपरेशन में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि कुरकुर में 20 किलो, 70 रोल के रोल और 70-80 नकली प्रोडक्शन के कार्टून जब्त किए गए। रिपोर्ट दिल्ली कंपनी और दिल्ली कोर्ट को भेज दी गई है।