दिन के उजाले में जबरन काटा गया कीमती पेड़

author-image
New Update
दिन के उजाले में जबरन काटा गया कीमती पेड़

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी के वार्ड संख्या 62 में इंदिरा गांधी न्यू कॉलोनी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पीछे लगे पेड़ो को नष्ट करने का सिलसिला थम नहीं रहा। प्रदूषण से जहाँ हम परेशान है वही जीवनदायी पेड़ो को कुछ पैसो के ये काटा जा रहा है। बुधवार को दिन के उजाले में असामाजिक तत्वों ने एक बड़ा पेड़ को जड़ से काट कर बर्बाद करना शुरू किया ही था की मौके पर स्थानीय लोगो ने इसका विरोध किया। जिसके बाद स्थानीय युवक शिव मंदिर कमिटी से उलझ पड़े। बाद में स्थानीय लोगो ने इस बारे में कुल्टी थाना को खबर दी और मौके पर कुल्टी थाना पुलिस के अधिकारी पहुंचे और पेड़ काटने से माना कर दिया। जिसके बाद लकड़ी ठेकदार और मजदूर वह से रफू चक्कर हो गए। जब इस बारे में हमारे संवाददाता ने मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विनय सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हमे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और जो या काम करा रहा है वो बहुत गलत है। लेकिन लकड़ी ठेकरदार ने कहा की मंदिर कमिटी ने इस पड़े को कटने को कहा था। जब हमने इस बात की पड़ताल की तो पता चला कि अपने आप को मंदिर का सदस्य बता कर पेड़ कटाया जा रहा था।