राजधानी ट्रेन से कटकर युवक की मौत, मचा कोहराम

author-image
New Update
राजधानी ट्रेन से कटकर युवक की मौत, मचा कोहराम

पलविंदर सिंह एएनएम न्यूज़, कुल्टी: कुल्टी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। युवक की शिनाख्त प्लेटफार्म पर पड़े आधार कार्ड और आईडी कार्ड से हुई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कुल्टी के बराकर का रहने वाला बताया जा रहा है, 40 साल के इस युवक का नाम विश्वजीत मंडल है। यह घटना आज शाम लगभग 7 बजे की है जब 1 नंबर प्लेटफार्म से राजधानी ट्रेन कोलकाता से धनबाद की और जा रही थी तभी कुल्टी फाटक के समीप खड़े युवक ने अचानक ट्रेन आगे कूदकर अपनी जान दे दी। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और कोहराम मच गया।