/anm-hindi/media/post_banners/wQg3gUCsWHTer1Ln3nNk.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सलानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत रूपनागर क्षेत्र में चोरो ने दिन के उज्जाले में मालिक के गैरमौजूदगी में घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 4 लाख के गहने समेत 4 हजार पाँच सौ की नगदी ले भागे। घटना के विषय मे घर के मालिक गौतम सरकार में बताया कि उनकी पत्नी बाहर घर मे वे अकेले ही थे, वे आज सुबह करीब नौ बजे अपने ड्यूटी के लिए घर मे ताला लगा कर निकले, दोपहर करीब 12 बजे घर वापस आने पर वे देखते है कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर सब समान विखरा पड़ा है। घटना के बाद रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए, घटना स्थल पर पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच कर आगे की जाँच में जुट गई है। वही घटना के बाद से इलाके के लोग भय भीत है। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)