हजरत चिराग अली शाह बाबा के उर्स मेला का हुआ उद्धघाटन

author-image
Harmeet
New Update
हजरत चिराग अली शाह बाबा के उर्स मेला का हुआ उद्धघाटन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्य ने जामुड़िया हजरत चिराग अली शाह बाबा के उर्स मेला का उद्धघाटन किया। हजरत चिराग अली शाह बाबा का उर्स मेला आज आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 6 के बेनाली के सातग्राम इंक्लाइन दरगाह शरीफ परिसर में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन वार्ड नंबर 6 के पार्षद और मेयर बिधान उपाध्याय ने किया। यहां मेयर के अलावा, आसनसोल निगम डिप्टी मेयर वाशिमुल हक, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी ज़मुरिया नंबर एक बोरो चेयरमैन शेख शानदार और अन्य‌ गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा यहां बाबा के उर्स की शुरुआत हुई और बाबा की कृपा यहां के लोगों पर उस समय बरसी थी जब यहां पर भयंकर बीमारी थी लेकिन बाबा के आशीर्वाद से लोगों की बीमारी दूर हुई और लोगों को उनकी तकलीफों से मुक्ति मिली। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक स्थल है और यहां आकर उनको भारी खुशी हो रही है। इसके साथ यहां पर कुछ काम भी हैं जिनके बारे में यहां के लोगों ने उनको बताया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उन सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी।वहीं डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने कहा बाबा के दरबार में लोगों को आने का हक तभी मिलता है जब वह अपने लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए जीते हैं और जो खुद खाने से पहले यह सोचते हैं कि पड़ोसी तो भूखा नहीं है। उन्होंने सभी को बाबा के पद चिन्हों पर चलने और उनकी जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी।