टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया औधोगिक क्षेत्र में स्थित गिरधर मेटल प्राइवेट लिमिटेड कारखाने के बाहर शेखपुर एवं दामोदरपुर इलाके आदिवासी समाज के लोगों ने शनिवार कारखाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि कारखाने में काम कर रहे हैं लोगों को ठेकेदार के द्वारा शोषण किया जा रहा एवं कम वेतन पर उन्हें कई महीनों से खटाया जा रहा है, प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि इस तरह करने के पीछे सिर्फ एक ही वजह है कि हम लोग काम छोड़कर चले जाएं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द कारखाने में कारखाने के कर्मी नियुक्त करनी होगी, एवं इलाके के बेरोजगार महिलाओं एवं पुरुषों को भी कारखाने में काम देना होगा।
प्रदर्शन की सूचना पाकर आईएनटीटी यू सी के नेता एवं समर्थक प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए कारखाने के गेट के समक्ष पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे आदिवासी समाज के लोगों एवं आईएनसीटीसी के सदस्यों के बीच धड़प हो गई, मामले को बढ़ता देख घटनास्थल पर जामुड़िया थाने की पुलिस भी पहुंच गयी, पुलिस के समझाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग वापस चले गए।