New Update
/anm-hindi/media/post_banners/12WG1yCMaMLW900BB3wK.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शनिवार एचएस विद्यार्थी परीक्षा देने आसनसोल के तुलसी रानी स्कूल तो पहुंची लेकिन दुर्भाग्यवस एडमिट कार्ड घर में ही भूल गई। पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा देने पहुंची न्यू टाउन की मुनमुन बाउरी असमंजस में थी तभी वहां पर तैनात महिला सिविक वॉलिंटियर काजल बाउरी की नज़र उस पर पड़ी। काजल ने बिना समय गवाए आपने सहयोगी के छात्रा के घर पहुंची और समय पर एडमिट कार्ड लाकर विद्यार्थी के परीक्षा सेंटर में पहुंचाया। जिसके बाद छात्रा परीक्षा में बैठ पाई, छात्रा ने अपने संकट मोचक सिविक वालंटियर का शुक्रिया अदा किया और परीक्षा हॉल में चली गयी।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)