एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बृहस्पतिवार को आसनसोल शिल्पांचल में काल बैसाखी ने तांडव मचाया। कई घंटों तक पढ़ी बारिश जिससे आसनसोल वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, वही गर्मी पड़ने से पहले फिर ठंडक महसूस की जा रही है। काल बैसाखी का तांडव से शिल्पांचल में उथलपथल मच गई।